Bihar

कटिहार में अक्षर आँचल योजना के लिए काउंसलिंग: 23-24 सितंबर को दोबारा अवसर

कटिहार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । कटिहार जिला शिक्षा पदाधिकारी (साक्षरता प्रशाखा) कार्यालय द्वारा महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत मुख्य स्रोत व्यक्ति (केआरपी) के चयन के लिए कॉउन्सेलिंग की नई तिथियाँ घोषित की गई हैं। पूर्व में 12 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक जिला साक्षरता कार्यालय, 10+2 भवन, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय कटिहार में कॉउन्सेलिंग कराई गई थी, लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने किसी कारणवश कॉउन्सेलिंग में भाग नहीं ले पाये, उनके लिए दोबारा अवसर दिया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय केआरपी चयन समिति के आदेशानुसार 23 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक कॉउन्सेलिंग की तिथि निर्धारित की गई है, जो जिला साक्षरता कार्यालय, 10+2 भवन, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय कटिहार में आयोजित की जाएगी। कॉउन्सेलिंग का समय 10:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराह्न तक होगा।

अभ्यर्थियों को कटिहार जिला की वेबसाइट पर प्रकाशित सूचना में वर्णित दस्तावेज़ के साथ उपस्थित होना होगा। निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों का उक्त पद पर नियुक्ति का दावा मान्य नहीं होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर कॉउन्सेलिंग में भाग लें और अपने दस्तावेज़ की जांच कर लें।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top