
टनकपुर (चम्पावत), 18 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का 15 मार्च को विधिवत शुभारम्भ हो गया है लेकिन मेले के प्रथम पड़ाव टनकपुर में व्यवस्थाएं पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही हैं। जिससे स्थानीय लोगों के अलावा टनकपुर नगर पालिका के सभासदों ने भी नाराजगी जतानी शुरू कर दी है।
सभासदों ने चेयरमेन विपिन वर्मा और ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी को सम्बोधित पत्र में कहा है कि मेला सम्बन्धी बीस प्रस्ताव पास होने के बावजूद अभी उन पर अमल नहीं किया जा रहा है, जो वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मेला कमेटी द्वारा बीस प्रस्ताव पास किये गये, लेकिन उन पर भी कोई गौर नहीं किया जा रहा है।
सभासदों ने कहा है कि नगर पालिका को अपनी गरिमा के अनुरूप मेला व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना चाहिए। अभी तक व्यवस्थाएं बहाल न होने पर उन्होंने बेहद नाराजगी जताई है। चेयरमेन, ईओ को सम्बोधित पत्र में सभासद वकील अहमद, दिलदार अली, बबीता वर्मा, चर्चित शर्मा और सभासद सब्या बाल्मीकि के हस्ताक्षर हैं।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
