Uttrakhand

सभासद ने सफाई व्यवस्था की अनदेखी पर नगर पालिका को भेजा नोटिस

सभासद मनोज साह जगाती।

नैनीताल, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । नैनीताल नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 8 के सभासद मनोज साह जगाती ने नैनीताल नगर पालिका को अपने अयारपाटा क्षेत्र में सफाई अभियान के नियमित अनुपालन में लापरवाही बरतने के आरोप में कानूनी नोटिस भेजा है।

नोटिस में कहा गया है कि अयारपाटा क्षेत्र में सफाई अभियान को दैनिक रूप से चलाया जाना चाहिए, लेकिन इसके विपरीत वहां गंदगी और कचरे का ढेर लगा हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा हो रही है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। वार्ड सदस्य के अनुसार इस लापरवाही से न केवल क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, बल्कि यह प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों के खिलाफ भी है। नोटिस के साथ नगर पालिका को व्हाट्सएप चैट की ट्रांसक्रिप्ट भी संलग्न की गई हैं, जिनमें पूर्व में इस समस्या की जानकारी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

नोटिस में नगर पालिका से विशेष रूप से ओकवुड स्कूल से शिव मंदिर, किरलानी कंपाउंड, रॉक होन्स, फांसी गधेरा से डीएसबी कॉलेज लिंक रोड, लंगर बस्ती, केनफील्ड हॉस्टल के पास, आठ मोड़ और पर्दा धारा मार्ग सहित अन्य स्थानों पर तत्काल सफाई कराने की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि नगर पालिका ने इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं की तो उत्तराखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top