Haryana

सोनीपत में बदहाल सड़काें पर हुक्का पीकर पार्षद ने जताया विराेध  

30 Snp-3  सोनीपत: जर्जरहाल सड़क पर बैठकर हुक्का पीते         हुए जिला पार्षद

सोनीपत, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में जर्जरहाल सड़कों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए गड्ढे में कुर्सी डालकर हुक्का

पीते जिला पार्षद संजय बड़वासनिया हुए प्रदर्शन किया। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान

उन्होंने कहा कि टूटी सड़कों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं।अधिकारियों को बार

बार शिकायत दी गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर ही बैठ गए।

जिला

पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि जहरी से पुरखास रोड पर कई कई फुट के गड्‌ढे बने हुए

हैं, एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को रोजाना परेशानी हो ही है। आम आदमी गाड़ी

खरीदते समय और रोड टैक्स दे रहा है तो उन्हें सुरक्षा भी मिले। उन्हें रोड बढ़िया मिलें

यह तो आमजन को मौलिक अधिकार है। प्रशासनिक अधिकारी को अल्टीमेटम दिया है कि जल्द समस्या

का समाधान नहीं किया तो पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने धरना शुरू करेंगे आम व्यक्ति

की जान माल की सुरक्षा के लिए वह आखरी सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे इनके संदीप, कुलदीप,

समुद्र, सतवीर, राजेश आदिवासी उपस्थितरहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top