Uttar Pradesh

सभासद ने मुख्यमंत्री से की पीएम आवास बहाली की मांग

मुख्यमंत्री को पत्रक देते सभासद गौतम बाबू जायसवाल व अन्य।

मीरजापुर, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर पालिका चुनार के वार्ड नंबर एक (लाल दरवाजा) के सभासद गौतम बाबू जायसवाल ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर प्रधानमंत्री आवास योजना में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग की।

सभासद ने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में बताया कि 2022 के बाद से चुनार नगर पालिका क्षेत्र में एक भी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं हुआ है। पात्र लाभार्थियों की डीपीआर तैयार होने के बावजूद प्रशासन ने 993 और 664 लाभार्थियों की सूची को रोका हुआ है। इसके अलावा, 1052 पात्र आवेदकों की सूची भी जांच के नाम पर अटकी हुई है, जिससे गरीब परिवारों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा।

सभासद ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने पीएम आवास के लिए आवेदन भरवाए थे, लेकिन उनका भी कोई समाधान नहीं हुआ। इस संबंध में विधायक अनुराग सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) और उप जिलाधिकारी चुनार को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सभासद ने मुख्यमंत्री से मांग की कि प्रशासन को तत्काल निर्देश देकर प्रधानमंत्री आवास योजना को बहाल कराया जाए। साथ ही जिन अधिकारियों की लापरवाही से तीन वर्षों से पात्र लाभार्थियों को घर नहीं मिल सका, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top