
– म.प्र. जन अभियान परिषद की वित्तीय वर्ष 2025-26 की समीक्षा बैठक
भोपाल, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । संवाद योजनांतर्गत प्रदेश में स्वैच्छिकता के वातावरण को सुदृढ़ करने एवं विकास कार्यों में जनसहभागिता सुनिश्चित करने के उददेश्य से म.प्र. जन अभियान परिषद की वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना पर परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुधवार को राज्य कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में चालू वित्तीय वर्ष में परिषद की योजनाओं प्रस्फुटन, नवांकुर, संवाद, दृष्टि, समृद्धि, विस्तार योजना के प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा हुई। परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड़ द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने कहा कि कार्ययोजना के प्रावधानों से परिषद जन-जन तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रावधानों से भी अधिक आवश्यक है परिषद के मूल स्वैच्छिकता भाव को संपोषित कर प्रदेश के सर्वागीण विकास में लगाना। उन्होंने जनभागीदारी से जन अभियानों को सफल करने में परिषद की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इससे परिषद को प्रतिष्ठा और पहचान दोनों मिल रही है।
परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड ने कहा कि नवांकुर संस्थाओं का चयन स्थानीय स्तर पर होना चाहिए। परिषद को ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का क्षमता संवर्द्धन कर उनका चयन नवांकुर संस्था के रूप में किये जाने को प्राथमिकता देनी चाहिए। परिषद के उददेश्यों और लक्ष्यों के प्रति समर्पण का आग्रह करते हुए उन्होंने परिषद परिवार से प्रतिबद्धता, निष्ठा और पारदर्शिता से कार्य करने का आग्रह किया।
बैठक में योजनाओं से संबंधित प्रावधान प्रपत्र प्रस्तुत किये गये, जिन पर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए। बैठक में परिषद के अधिकारी, संभाग एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
