CRIME

भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरफ बरामद,दो कारोबारी गिरफ्तार

गिरफ्तार

सहरसा, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । एसपी के सख्त निर्देश पर जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री भंडारण और परिवहन से लेकर शराब तस्करों और नशे के कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मंगलवार की देर शाम सदर थाना अंतर्गत बटराहा मोहल्ले में संचालित टीओपी -2 प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मीकांत नगर , वार्ड नंबर 40 में कोरेक्स की एक बड़ी खेप पहुंची है। जिसकी सूचना के बाद एसपी हिमांशु के निर्देश पर टीओपी 2 प्रभारी सनोज वर्मा और सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी के साथ टीओपी और सदर थाना की सशस्त्र बल द्वारा मिलकर छापामारी की गई। जिसमें कोरेक्स कफ सिरफ को बरामद किया गया।

बुधवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर की गई सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकांत नगर , वार्ड नंबर 40 स्थित आनंद कुमार झा के पुत्र कौशिक आनंद उर्फ कौशिक झा के घर पर छापामारी की गई। जिसमें उनके घर में छिपा कर रखे गए 24 कार्टून में कुल 420 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ बरामद किया गया। मौके से ही दो कारोबारी को गिरफ्त में लिया गया। उक्त बरामदगी को लेकर सदर थाना कांड संख्या 954/24 दर्ज की गई है। गिरफ्तार अपराध कमी में लक्ष्मीकांत नगर वार्ड नंबर 40 निवासी आनंद कुमार झा के पुत्र कौशिक आनंद उर्फ कौशिक झा और सदर थाना क्षेत्र के बेगहा मोहल्ला निवासी हीरा चौधरी के पुत्र राहुल राज को गिरफ्तार किया गया है।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top