RAJASTHAN

अजमेर में शॉर्ट सर्किट से कॉटन-जूट का गोदाम धधका, दस दमकलाें ने बुझाई आग

माैके पर जमा भीड़।

अजमेर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । माखूपुरा इंडस्ट्रीज एरिया में कांता कॉटन जूट फैक्ट्री के गोदाम में सोमवार रात एकाएक आग लग गई। आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका है। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने करीब दो घंटे में इस पर काबू पाया। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। सूचना पर आदर्शनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि गोदाम में कॉटन जूट और अन्य सामान था। सामान ज्वलनशील होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास की फैक्ट्रियों से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से सई और जूट के ढेर को खंगाल कर पानी का छिड़काव कराया। आग से गोदाम में रखा माल पूरी तरह जल गया है। फैक्ट्री मालिक धोलाभाटा निवासी नंद किशोर धनवानी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top