Uttar Pradesh

मकान के बेसमेंट में लगी आग से कॉस्मेटिक सामान जलकर राख

फोटो--01एचएएम- 3 मकान के बेसमेंट में लगी आग कॉस्मेटिक का रखा सामान जलकर राख’

हमीरपुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुवार को राठ कोतवाली क्षेत्र के कोटबाजार में स्थित एक मकान में बने बेसमेंट स्थित कॉस्मेटिक के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कॉस्मेटिक के गोदाम में लगी आग से कॉस्मेटिक का पूरा सामान जल कर खाक हो चुका था। मकान मालिक के अनुसार इस आग की घटना से उसका लगभग 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार राठ कोतवाली क्षेत्र के खुशीपुरा इलाके के निवासी रामकुमार अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय रतनलाल का राठ कस्बे के कोटबाजार में स्थित जलविहार मंदिर के समीप एक आवासीय एवं व्यवसायिक मकान है। जिसमें नीचे बेसमेंट में वह अपना कॉस्मेटिक समान का गोदाम बनाए हुए था। गुरुवार को इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के चलते उनके कॉस्मेटिक के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। बाजार में अचानक आग लगने से पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बेसमेंट में रखा कॉस्मेटिक का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।

मौके पर तहसीलदार कुमार भूपेंद्र और नगर पालिका ईओ राजेश सिंह ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसका करीब बीस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मकान मालिक रामकुमार अग्रवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के चलते लगी इस आग से उन्हें लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार और लेखपाल की टीम द्वारा आग लगने से हुए नुकसान का आकलन कर कार्यवाही की जा रही है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। नगर पालिका ईओ राजेश कुमार सिंह ने जांच पड़ताल कराई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top