
केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मिलीं मंत्री कृष्ण गौर, कॉरिडोर निर्माण का किया था अनुरोध
भोपाल, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) ।केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने भरोसा दिया है कि मिसरोद बीआरटीएस कॉरिडोर से सीआरआरआई एमप्री से रत्नागिरी तिराहा तक एलिवेटेड कॉरीडोर मार्ग का निर्माण शीघ्र पूरा होगा। इस संंबंध में विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कारीडोर के निर्माण के बाद भोपाल के लोगों को राहत मिलेगी।
दरअसल मध्य प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि भोपाल में नर्मदापुरम मार्ग पर बन रहे मिसरोद बीआरटीएस कॉरिडोर से सीआरआरआई एमप्री से रत्नागिरी तिराहा तक एलिवेटेड कॉरीडोर का निर्माण में काफी विलंब हो रहा है। यह कार्य जिस गति से होना चाहिए, उस गति से नहीं हो रहा है। एलिवेटेड कॉरीडोर निर्माण से भोपाल महानगर के एक बड़े हिस्से की आबादी को आवागमन में सुविधा होगी। इन सड़कों के बनने से यातायात सुगम होगा और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
