Madhya Pradesh

करोंद क्षेत्र की अवैध कालोनियों में चली निगम की जेसीबी

खरगोन : पुलिस कार्यवाही में 15 देशी पिस्टल, 6 कट्टे के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

भोपाल, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कारीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि पर किए गए अतिक्रमणों व अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में अवैध छप्पर, दुकानें व अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया और 01 ट्रक रेत, गिट्टी सहित 07 ट्रक अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। अतिक्रमण निरोधक दल ने जिला प्रशासन एवं भवन अनुज्ञा द्वारा वार्ड क्रमांक 75 के करोंद क्षेत्र में अवैध कालोनी के निर्माणों को हटाने की कार्यवाही में सहयोग देते हुए बाउंड्रीवाल व सड़कों को हटाने की कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी एवं जिला पुलिसबल भी मौजूद था।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देशों के परिपालन में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शनिवार को जिला प्रशासन एवं नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा वार्ड क्रमांक 75 के अंतर्गत करोंद क्षेत्र में अवैध कालोनी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही में सहयोग करते हुए अवैध रूप से बनाई गई बाउंड्रीवाल व सड़कों के निर्माण को जेसीबी मशीनों के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जिला पुलिसबल मौजूद रहा।

निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने मध्य विधानसभा के बिट्टन मार्केट चैराहे से मनीषा मार्केट तक अतिक्रमणों व अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए मनीषा मार्केट क्षेत्र में 18 दुकानों के शेड जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाये साथ ही शाहपुरा झील के पास से 04 ठेले, केम्पियन स्कूल के पास फुटपाथ से 04 छत ठेले जप्त किए और क्रेन के माध्यम से 01 फूड वेन भी जप्त की।

निगम अमले ने बंसल अस्पताल के पास अवैध रूप से बनीं 05 दुकानों को भी जेसीबी मशीन के माध्यम से तोड़ा और विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। इसके अतिरिक्त निगम अमले ने मैनिट चैराहे से लिंक रोड नं. 03 पर सड़क के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये 14 छप्परों को तोड़ा और मटके, गमले, मूर्ति, रेत, गिट्टी आदि का व्यवसाय करने वालों के अतिक्रमणों को हटाते हुए 01 डम्पर रेत, गिट्टी तथा 07 ट्रक अन्य प्रकार का सामान जप्त किया।

निगम अमले ने अतिक्रमणकारियों को पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश दी साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि पुनः अतिक्रमण पाया गया तो संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top