धमतरी, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) ।नगर निगम की टीम 15 जनवरी को शहर के सुंदरगंज वार्ड के पेंटिनगंज में लीज के जमीन पर किए अवैध कब्जा की शिकायत के बाद गैरेज पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की। यहां पर एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर गैरेज का संचालन कर रहा था, इसकी शिकायत जनदर्शन में बहादुर सिंह खालसा के परिवार ने करके अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई थी।
पेटिंनगंज में लीज की जमीन पर कब्जा करने के मामले में जनदर्शन में हुए शिकायत के आधार पर नगर निगम ने 15 जनवरी को अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। इधर दोनों पक्षों का दावा है कि जमीन के दस्तावेज उनके पास है। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरगंज वार्ड में लीज की जमीन पर कब्जा करने के मामले में नगर निगम ने गैरेज पर बुलडोजर चला दिया है। वर्तमान में वहां पर मनोज ठाकुर द्वारा गैरेज का संचालन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत बहादुर सिंह खालसा परिवार के लोगों ने जनदर्शन में की थी।
बताया जा रहा है कि एक जमीन के टुकड़े को 30 साल के लिए 1974 में प्रेम सिंह उनके बेटे शेरबहादुर और कुलदीप सिंह के नाम पर लीज पर दी गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेरबहादुर ने यह जमीन सतीश शर्मा को बेच दी थी। सतीश शर्मा की मौत के बाद इसे किराए पर मनोज ठाकुर को दिया गया था। चूंकि यह जमीन करोड़ों की है, इस वजह से दावेदारी भी दोनों पक्षों द्वारा की जा रही है। कार्यवाही के दौरान नगर निगम से इंजीनियर लोमस देवांगन, कमलेश ठाकुर, सुनील सालुके, नमीता नागवंशी, श्यामू सोना, बंशीदीप, गोविंद पात्रे, दीपमाला कोसरिया, भगवती, दामिनी सिन्हा सहित स्टाफ मौजूद रहा। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि जनदर्शन में दी गई शिकायत पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा