Chhattisgarh

अवैध प्लाटिंग पर चला निगम का बुलडोजर, किया गया मुरूम जब्त

अवैध प्लाटिंग के लिए बिछाई गई मुरूम जब्त करती हुई नगर निगम की टीम।

धमतरी, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । धमतरी शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मुरूम व अन्य निर्माण सामग्री जब्त कर प्लाटिंग करने वालों को नोटिस थमा रही है। 28 फरवरी को नगर निगम की टीम ने गोकुलपुर शीतला मंदिर दया टिफिन के सामने अवैध प्लाटिंग में मुरूम जब्ती की कार्रवाई की।

इस कार्रवाई में मुख्य रूप से इंजीनियर लोमेश देवांगन वेद प्रकाश साहू, मनीष कुमार साहू, सुनील सालुंके, रामनारायण, हेमंत यादव, बंसी दीप, श्यामू सोना, गोविंद पात्रे, कुश नायक, संकेत गुप्ता, अनिल चौरे, खेमचंद खिलाड़ी, पवन हिरवानी, वाहन चालक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। मालूम हो कि नगर निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का कारोबार सालों से चला आ रहा है। कुछ कालोनाइजर नगर निगम की नाक के नीचे अवैध प्लाटिंग करते आ रहे हैं। पत्थर, मुरम डालकर खाली प्लाट में सड़क बना देते हैं और प्लाटिंग करना शुरू कर देते हैं। इनके झांसे में आकर कई लोग प्लाट खरीद लेते हैं। ग्राहक उसे समय ठगे रह जाते हैं जब उन्हें पता चलता है कि जिस जमीन को उन्होंने खरीदा है, वह अवैध है। ऐसे में उनके पास पछताने की सिवाय कुछ नहीं रहता। नगर निगम द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं होने के कारण ऐसे प्लाट काटने वालों के हौसले बुलंद होते जाते हैं। कई बार मुरूम जब्ती के बाद उसी स्थान पर फिर से प्लाटिंग शुरू हो जाती है, उस दौरान नगर निगम की टीम कुछ कार्रवाई नहीं करती। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया किनगर निगम की टीम ने अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की है। यहां से मुरुम जब्त किया गया। साथ ही यहां बनी सड़क को उखाड़ा गया। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top