Chhattisgarh

छह सूत्रीय मांग को लेकर निगमकर्मी फिर करेंगे हड़ताल

नगर निगम कार्यालय धमतरी।

धमतरी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । दो-तीन माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान नगरीय निकायों के कर्मचारी नियमित वेतन भुगतान समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर फिर से आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। बुधवार काे कर्मचारी संघ की बैठक में निर्णय लिया गया है कि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो 18 से 20 सितंबर तक निगरीय निकायों के समस्त कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान मूलभूत सेवाएं बंद रहेंगी। राज्य सचिव नवयुक्त कर्मचारी कल्याण संघ जिला धमतरी रिशभ राजपूत, जिला सचिव मंगलू निर्मलकर ने बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री से लेकर उच्चाधिकारियों को मांगों से अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद भी अब तक मांगों को पूरा करने कोई पहल नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। उन्होंने बताया कि मांगों में हर माह नियमित वेतन, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए, मृत कर्मचारी के परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति, नियमित कर्मचारियों को 12 साल की सेवा पूर्ण करने पर संभाग स्तर पर रिक्त पदों पर पदोन्नति, ठेका प्रथा समाप्त करने और छठवें व सातवें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान शामिल है। शासन ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे। तीन दिनी हड़ताल के दौरान रैली निकालकर पहले दिन संचालक, दूसरे दिन सचिव और तीसरे दिन विभागीय मंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top