RAJASTHAN

निगम विकास समितियों को पार्क देगा गोद, आयुक्त ने दिए निर्देश

निगम

जयपुर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने रविवार को उद्यान और पार्कों में निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगहों पर सूखे पौधों और डिवाइडर की खस्ता हालत देख नाराजगी जाहिर की। आयुक्त अरुण हसीजा ने उपायुक्त उद्यान मोनिका सोनी और उद्यान अधीक्षक छाजू राम को पार्कों में साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। आयुक्त अरुण हसीजा ने परकोटा, ब्रह्मपुरी, रामगंज, सी स्कीम, हसनपुरा, सोडाला, सिविल लाइन, बनी पार्क इलाके में पार्कों की स्थिति देखी।

इस दौरान आयुक्त अरुण हसीजा ने उपायुक्त उद्यान को सभी पार्कों में भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए, साथ ही स्थानीय विकास समिति को पार्कों से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में आने वाले पार्कों को गोद दिया जाएगा। जिससे कि हेरिटेज निगम समितियों के सहयोग से उनका विकास करें।

आयुक्त अरुण हसीजा ने कहा कि सभी पार्कों के भौतिक सत्यापन किए जाएंगे। जिससे कि उनकी सही तरीके से देख की जा सकें। इस दौरान उद्यान अधीक्षक छाजू राम और अन्य निगम अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top