Madhya Pradesh

निगम अमले ने टी.टी.नगर इलाके में 42 दुकानों पर चलाया बुल्डोजर

निगम अमले ने टी.टी.नगर इलाके में 42 दुकानों पर चलाया बुल्डोजर

भोपाल, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कारीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को जिला प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी की कार्यवाही में सहयोग करते हुए टी.टी. नगर स्थित सीएम राईज स्कूल की बाउंड्रीवाल के पास रखी दुकानों के अलावा एम.ए.सिटी कालेज, जवाहर चैक आदि क्षेत्रों से ठेले, गुमठी के अलावा अवैध रूप से निर्मित शेड, तोड़कर बुल्‍डोजर चला दिया।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देषों के परिपालन में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को टी.टी. नगर स्टेडियम के समीप सी.एम.राईज की बाउंड्रीवाल के समीप अवैध रूप से लगी 42 दुकानों को जे.सी.बी मशीनों व श्रमिकों के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने दुकानों के अलावा अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को भी हटाया। निगम अमले ने एम.ए.सिटी कालेज व जवाहर चौक क्षेत्र में भी अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से लगाए गए ठेले, गुमठी, शेड, छप्पर आदि को भी तोड़ा। निगम अमले ने समझाइश भी दी कि पुनः अतिक्रमण न करें अन्यथा और अधिक कठोर कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top