उदयपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार द्वारा नगरीय विकास कर में छूट का लाभ देने के बाद भी राशि जमा नहीं कराने पर नगर निगम प्रशासन की राजस्व शाखा ने शुक्रवार को दो व्यावसायिक प्रतिष्ठान सीज कर दिए।
निगम के राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर ने बताया कि आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने नगरीय विकास कर वसूलने को लेकर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मालदास स्ट्रीट स्थित नीम का चौक में जिनेश तलेसरा की सम्पत्ति को सीज किया गया। इस पर कुल 10 लाख 4 हजार 964 रुपए नगरीय विकास कर बकाया था। वहीं कुल 22 लाख 64 हजार 394 रुपए नगरीय विकास कर बकाया होने पर फतहपुरा-पुलां रोड स्थित रमेश चंद्र ताराचंद्र पटेल की सम्पत्ति सीज की गई। यूडी टैक्स राशि जमा नहीं कराने से नगर निगम द्वारा इन व्यवसायिक सम्पत्तियों पर ताला लगाकर इनमें व्यवसायिक गतिविधियां बंद करा दी गई है। संबंधित फर्मों द्वारा टैक्स बकाया रहने के लिए कोई संतोषप्रद का कारण भी नही बताया गया। फर्म से कुल बकाया का नोटिस भी तामिल करवाया जा चुका था। उन्होंने बताया कि यूडी टैक्स जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई अभियान जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता