Haryana

फरीदाबाद : एनआईटी के दो जॉन में निगम ने सील की 15 यूनिटें

निगम के कर्मचारी सीलिंग करते हुए

फरीदाबाद,22 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा एनआईटी जॉन तीन में शनिवार को लगभग 10 संपत्तियों को टैक्स जमा न कराने पर सील किया गया है, इनमें ऊपर लगभग 10 लाख रुपए का टैक्स बकाया था। नगर निगम के क्षेत्रीय कर अधिकारी पदम सिंह ढांडा की टीम ने सीलिंग कार्यवाही के दौरान चलती हुई यूनिटों को सील किया गया। यह कार्यवाही डबुआ,जवाहर कालोनी ओर क्रेशर जॉन इलाके में की गई।

एनआईटी जॉन एक में क्षेत्रीय कर अधिकारी विकास कन्हैया की टीम ने एनआईटी नंबर एक, नंबर दो और इससे लगता कुछ इंडस्ट्री एरिया में 5 यूनिटों को सील किया है इन यूनिटों पर लगभग 14 लाख रुपए का टैक्स बकाया था उन्होंने बताया कि सीलिंग की कार्रवाई के बाद एक व्यक्ति ने करीब 2 लाख रुपए टैक्स जमा कराया है। उन्होंने कहा कि लगातार यह कार्रवाई जारी रहेगी। नगर निगम द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स मालिकों पर कार्यवाही लगातार जारी है। निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के आदेशों पर एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में नगर निगम के सभी जोन में क्षेत्रीय कर अधिकारी प्रॉपर्टी टैक्स रिकवर करने के लिए कार्यवाही में लगे हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top