Chhattisgarh

निगम ने आंबेडकर चौक से लेकर रूद्री रोड किनारे तक हटाया गया अतिक्रमण

आंबेडकर चौक से लेकर रूद्री रोड में रोड किनारे अतिक्रमण करने वालाें पर कार्रवाई करती हुई नगर निगम की टीम।

धमतरी , 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।लंबे समय बाद नगर निगम ने चार सितंबर को आंबेडकर चौक से आगे रूद्री रोड में अतिक्रमण हटाया। इससे लोगों को आंशिक राहत मिली है। यातायात के दबाव को देखते हुए की गई इस कार्रवाई से अब सड़क किनारे खाली-खाली नजर आ रहा है।

रूद्री रोड सबसे व्यस्ततम मार्ग बन चुका है। सुबह से लेकर रात तक वाहनों की आवाजाही रहती है। दुर्घटना भी होती रहती है, जिसे रोकने के लिए कई जगह स्टापर लगाया गया है। रोड में कई जगहों पर फुटकर व्यवसायी व्यवसाय कर रहे हैं। जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होता है। बुधवार को नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने निकली। आंबेडकर चौक से लेकर कलेक्टरेट मोड़ तक कार्रवाई की गई।नगर निगम ने सड़क किनारे मुरुम, पत्थर व अन्य निर्माण सामग्री पाटकर व्यवसाय करने वालों को सड़क किनारे से हटाया। मलबे को जेसीबी के माध्यम नाली किनारे पाटा गया। इसके साथ ही समझाईश देते हुए उनके दुकानों को पीछे कराया गया। इसके अलावा कई जगहों पर कार्रवाई भी की गई। एक बैंक को पार्किंग व्यवस्थित करने कहा। रूद्री रोड में अमलतासपुरम के पास बन रहे माल का मटेरियल सड़क किनारे होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उसके मैनेजर को भी बुलाकर तत्काल मटेरियल को किनारे लगाने कहा गया है।

इस दौरान लोमश देवांगन, कामता नागेन्द्र, नम्रता नागवंशी, सुनील सालुंके, गोविंद पात्रे, श्यामू सोना, बंशीदीप, निकेतन यादव, योगेश रजक, संजय यादव, शेषनारायण पटेल, अमृता पटेल, हेमलता, यातायात से एएसआई रामकृष्ण साहू, प्रधान आरक्षक उत्तम साहू मौजूद थे।इस संबंध में उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि कलेक्टर और एसपी के पत्र मिलने पर आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है। जिसमें अंबेडकर चौक से लेकर कलेक्टोरेट मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया है। सड़क किनारे लगे साईनबोर्ड को जब्त किया गया। व्यवसायियों को समझाईश देकर पीछे हटाया गया। अमलतासपुरम के पास सड़क किनारे रखे मटेरियल के संबंध में संचालक को नोटिस जारी की जाएगी। यह कार्रवाई लगातार चलेगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top