RAJASTHAN

अवैध निर्माण और जर्जर भवनों पर सख्त कदम उठाने की तैयारी में निगम

नगर निगम हेरिटेज

जयपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज प्रशासन अवैध निर्माण और जर्जर भवनों को लेकर सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।

निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने अधिकारियों को दो दिन में जर्जद भवनों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वहीं परकोटे क्षेत्र हो रहे अवैध निर्माण पर सभी जोन अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सभी जोन में अवैध निर्माण को लेकर तीन दिन में जोन उपायुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। साथ ही उन्होंने बारिश से जर्जर हुए मकानों को भी चिन्हित कर ध्वस्त करने के निर्देश दिए है। आयुक्त सुराणा के निर्देश के बाद मंगलवार को हेरिटेज निगम के सभी जोन उपायुक्त ने जोन की उड़नदस्ता टीम गठित कर अवैध निर्माण को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

गणेश चतुर्थी के चलते शहर को चमकाने में जुटा निगम

हेरिटेज निगम गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर तैयारी में जुट गया है। इसके लिए निगम शहर में दीवारों का रंग रोगन करवा रहा है। गढ़ गणेश मंदिर और नहर के गणेश के आस पास दीवारों का रंग- रोगण करवा रहा है। वहीं स्वच्छता के संदेश लिख कर कर रहा आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है। हवामहल जोन अधिकारी गणेश चतुर्थी मेले को ध्यान में रखकर साफ-सफाई करवाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top