RAJASTHAN

निगम अधिकारी स्वच्छता को लेकर दिन-रात कर रहे मेहनत, क्या नंबर वन रेंकिंग प्राप्त कर पाएगा जयपुर

सफाई

जयपुर, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम हेरिटेज के अधिकारी अलर्ट मोड पर फिल्ड में सक्रिय हो रहे है। इस कड़ी में रविवार देर रात हेरिटेज निगम के उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य ने सूरजपोल में एक ट्रक से गोदाम में प्लास्टिक खाली करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान हैरिटेज निगम की टीम ने करीब 200 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की और व्यापारी को मौके पर बुलाकर 20 हजार रुपए का चालान कर दिया।

इस संबंध में उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा ने बताया कि हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर क्षेत्र में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। रविवार को स्वास्थ्य टीम के साथ परकोटा, सी स्कीम, हसनपुरा, एनबीसी, हटवाड़ा, दिल्ली रोड आदि जगहों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सुबह 4 बजे सूरजपोल बाजार में एक ट्रक से गोदाम में प्लास्टिक खाली की जा रही थी। मौके पर निरीक्षण के दौरान करीब 200 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। ये पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है। इसके उपयोग नहीं करने के लिए आमजन और व्यापारियों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है। करवाई के दौरान गोदाम मालिक को मौके पर बुलाकर समझाइश की और 20 हजार रुपए का चालान भी काटा है। हेरिटेज निगम की ओर से बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक की सघन जांच की जाएगी और उपयोग करने या बेचने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top