CRIME

गंदगी पाए जाने एवं लाइसेंस उपविधियों की पालना नहीं करने पर 5 रेस्टोरेंट पर निगम ने लगाया ताला

निगम

जयपुर, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। सांगानेर जोन में संचालित कुछ रेस्टोरेंट्स को बार-बार नोटिस देने के बावजूद लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराने और लाइसेंस उपविधियों का पालन न करने पर पांच प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया। इनमें आश्रम मार्ग पर स्थित बीकानेर वाला, जयपुर चौपाटी पर श्री बजरंग ज्यूस आइसक्रीम, प्रतापनगर में कीवी रेस्टोरेंट, सांगानेर में सम्राट होटल एंड रेस्टोरेंट और राणासांगा मार्ग प्रतापनगर स्थित भोमिया रेस्टोरेंट शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान इन प्रतिष्ठानों में अत्यधिक गंदगी पाई गई और लाइसेंस की शर्तों का पालन न करने पर इन्हें नवीनीकरण होने तक या नियमानुसार 30 दिनों के लिए बंद कर दिया गया। साथ ही भविष्य के लिए भी इन्हें पाबंद किया गया।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर जयपुर सीमा क्षेत्र में संचालित होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, कैंटीन, मिठाई की दुकानें, बेकरी, कन्फेक्शनरी, नमकीन और मिठाई के कारखाने, आइसक्रीम फैक्ट्रियां आदि को आरएमएम ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस संचालन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित संचालक की होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top