HimachalPradesh

केसीसी बैंक : आरोपों से घिरे दो जीएम की शक्तियां छीनने के मामले में कॉर्पोरेशन निदेशालय ने दी सहमति

धर्मशाला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक केसीसीबी की ओर से अपने दो जीएम (महाप्रबंधक) की शक्तियां छीनने के मामले में हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेशन निदेशालय ने भी सहमति दे दी है। कॉर्पोरेशन निदेशालय की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के तहत चार सितंबर 2024 के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की गई है। इसके तहत उन्होंने केसीसी बैंक के दो महाप्रबंधकों पर निर्णय सुनाते हुए प्रशासनिक शक्तियां छीनने को जारी रखा है। इस तरह से उक्त दोनों ही जीएम अब शक्तिहीन रहेंगे।

गौरतलब है कि उक्त दोनों ही महाप्रबंधक पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। जिसके चलते ही बीओडी में लगातार इस विषय को लेकर सवाल उठ रहे थे। जिसके आधार पर ही बीओडी की ओर से कार्रवाई की गई थी। उक्त के आधार पर ही कोपरेटिव सोसायटी हिमाचल प्रदेश जॉइंट रजिस्ट्ररार की ओर से इस संबंध में आदेशों बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top