Uttrakhand

निगम देहरादून ने सफाई के लिए 34 ब्लैक स्पॉट किये चिन्हित

देहरादून में सफाई अभियान।

देहरादून, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । आवासन और शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से लॉन्च किए गए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत उत्तराखंड के निगम देहरादून की ओर से कार्य योजना बनाकर धरातलीय कार्य कराया जा रहा है। 34 ब्लैक स्पॉट (क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट) को इस पखवाड़े का टारगेट बनाया गया है और प्रत्येक दिन यहां पर सघन सफाई अभियान कराया जा रहा है।

इन ब्लैक स्पॉट पर कोई कूड़ा ना डालें इसके लिए फूल, पौधे और गमले लगाए गए हैं। इनकी मॉनिटरिंग करने के लिए एक पर्यावरण मित्र को तैनात किया गया है। इस व्यवस्था को नागरिकों के साथ-साथ मीडिया समूह की ओर से भी बहुत ही अच्छा मानते हुए इसकी खुले मन से प्रशंसा की है।

इसके अलावा निगम की ओर से 46 जागरूकता कार्यक्रम करवाए गए जाने हैं,जिसमें से अभी तक 26 कार्यक्रम हो चुके हैं और जिनकी जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।

इसके अलावा नगर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, छोटी रैली, जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर जनता के साथ संवाद,जागरूकता के जिंगल-बैनर आदि के साथ सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और निगम के दो गौ सदनों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया है। निगम के मुख्य नगर आयुक्त गौरव कुमार (आईएएस) स्वयं इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं और फील्ड में 08 उच्च अधिकारी इस कार्य में तैनात हैं।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी ने बताया कि एक अक्टूबर तक सभी कार्यक्रम गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएंगे और 02 अक्टूबर को इसका समापन कार्यक्रम गांधी जयंती के अवसर पर निगम मुख्यालय में आयोजित होगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top