RAJASTHAN

कॉर्पोरेट का वर्ल्ड कप सीजन 2 का आयोजन 22 फरवरी से जयपुर में

कॉर्पोरेट का वर्ल्ड कप सीजन 2 का आयोजन 22 फरवरी जयपुर में

जयपुर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर कॉर्पोरेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीसीए) की ओर से आयोजित कॉर्पोरेट का वर्ल्ड कप सीजन 2 का आयोजन 22 फरवरी से होने जा रहा है। इस लीग की जर्सी और ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

जेसीसीए के संस्थापक तरुण अग्रवाल, सौरव पांडे, महेन्दर मीणा और प्रवर शर्मा ने इस आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस सीजन में भाग लेने वाली प्रमुख कॉर्पाेरेट टीमें एचडीफ़सी, नव जयपुर, एनबीसी, हीरो मोटो, एडब्ल्यूपीएल, डॉयचे बैंक, मेटलाइफ, टीपी और पिनेकल इन्फोटेक होंगी और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर रोहित झलानी रहे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों में ओपी ओझा (नॉर्थ हेड, एचडीफ़सी), विवेक अग्रवाल (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट,नव), अतिशय जैन (मैनेजिंग डायरेक्टर, गोल्डन डिवाइन), राजेश विजय (वाइस प्रेसिडेंट, नव), लोकेश अरोड़ा (वेल्थ कंसल्टेंट), शामिल थे। मुख्य अतिथि रोहित झलानी ने अपने संबोधन में कहा जेसीसीए द्वारा कॉर्पाेरेट क्रिकेट को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की और खेल के माध्यम से टीम वर्क और नेतृत्व कौशल के विकास पर जोर दिया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top