Uttrakhand

महंत इन्दिरेश अस्पताल में शुरू हुई काॅरपोरेट डैस्क सेवा

महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क।

-मरीज़ अब ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक कर सकेंगे

देहरादून, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क की सेवा शुरू कर दी गई है। इसके तहत मरीज़ अब ऑनलाइन अपार्टमेंट अप्वाइंटमेंट बुक कर सकेंगे। यह सेवा तीन फरवरी से शुरू हो रही है।

महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. गौरव रतूड़ी ने इस जानकारी को साझा किया। उन्होंने बताया कि मरीज़ों को अब appointment.smihospital.com पर जाकर अपना अप्वाइंटमेंट बुक करना होगा। इसके अलावा, वरीयता अप्वाइंटमेंट बुक करने के लिए मोबाइल नंबर 9389922423 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

डाॅ. रतूड़ी ने बताया कि लंबे समय से मरीज़ों की काॅरपोरेट डैस्क सेवा की मांग हो रही थी। इस सेवा के अंतर्गत ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट, वरीयता अप्वाइंटमेंट, होम सैम्पल कलेक्शन, रेडियोलॉजी जांचों के वरीयता अप्वाइंटमेंट और काॅरपोरेट मरीजों का प्रबंधन किया जाएगा। मरीज़ों को बिना लाइन में लगे वरीयता पर डॉक्टरों से परामर्श मिलेगा।

इसके साथ ही, अस्पताल के सामान्य ओपीडी समय के अतिरिक्त, दोपहर और शाम की शिफ्ट में भी डॉक्टरों के वरीयता अप्वाइंटमेंट बुक कराए जा सकते हैं। इसके अलावा, सीजीएचएस और ईएसआई कार्डधारक लाभार्थियों को अब होम सैम्पल कलेक्शन की सुविधा का लाभ भी मिलेगा। होम सैम्पल कलेक्शन सेवा के लिए लाभार्थियों को अस्पताल में आकर रैफरल दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top