Uttar Pradesh

सहकारिता पहले था भ्रष्टाचार का अड्डा, अब किसान के समाधान का केंद्र : जेपीएस राठौर

मीडिया से वार्ता करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर

झांसी, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने कहा कि सहकारिता विभाग को सपा ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना लिया था। अब मोदी ओर योगी की सरकार ने इसे किसान की समस्या का समाधान केंद्र बनाया है। उन्होंने संभल के नेजा मेले को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि हम भारतीय सभ्यता और संस्कृति के हिसाब से काम क़र रहे हैं। आक्रांताओं का महिमामंडन बंद होना चाहिए। जो लोग करेंगे उन्हें जनता दरकिनार करेगी।

झांसी दाैरे पर पहुंचे सहकारिता मंत्री ने पत्रकाराें से बात करते हुए चुनौती भरे लहजे में कहा कि आगे भी ऐसे ही फैसले होंगे। इतिहास को तोड़ मरोड़कर जो पेश किया गया है, उसे भी ठीक करेंगे। सपा द्वारा भाजपा पर परम्पराओं का तोड़ने के आरोप पर पलटवार करते हुए राठौर ने कहा कि परम्परायें तो उन्होंने माफियागिरी की भी डाली थीं, क्या उन्हें भी जारी रखें ? हम गलत परम्पराओं को खत्म करेंगे। नागपुर दंगे को सुनियोजित बताते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिस तरह एक साथ निकलकर पत्थरबाजी की गयी है, उससे साफ है कि सब सुनियोजित था। हमने यूपी में दंगे खत्म किये हैं। जल्द ही पूरे देश में भी दंगों का खात्मा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग को सपा के लोग जो पहले भ्रष्टाचार का अड्डा बनाए थे उसे सही कर दिया गया है। सहकारिता को ऑन लाइन कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है। यह अब किसान की समस्या के समाधान का केंद्र हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top