Delhi

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में कुली ने की खुदकुशी

नई दिल्ली, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । अजमेरी गेट के पास पार्क में एक कुली ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेलवे

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान राम प्रसाद योगीके रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थलसे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल, नई दिल्ली रेलवे पुलिस बीएनएसएसकी धारा 194के तहत मामले की जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक राम प्रसाद योगी अपने छोटे बेटे के साथ नबी करीम इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। उनका बड़ा बेटा इग्नू से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले राम प्रसाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मेें वर्ष 2008 से (बिल्ला नंबर 1413) कुली का काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिकमंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अजमेरी गेट स्थित पार्क में एक शख्स फंदे पर लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस नेफंदे से उतारकर शख्स को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह कम आय के कारण अवसाद में थे। वह पिछले चार दिनों से घर भी नहीं गए थे। फिलहाल पुलिस बच्चों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांचकर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top