
रामगढ़, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिसर में नौ मार्च से प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। इस समारोह में 1150 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले समारोह में देश एवं राज्य के विभिन्न विश्विद्यालयों के पदाधिकारी, शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।
समारोह में 2024 तक के सभी उत्तीर्ण पीएचडी ,पीजी, यूजी एवं वोकेशनल के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
