हमीरपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास के जमीन हस्तांतरण का मसला भाजपा सरकार के समय से लंबित हैं। सरकार को इस मामले में भाजपा सरकार ने नकार दिया। हमीरपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब सितंबर 2024 में व्यास प्रबंधन की तरफ से सरकार को इस विषय पर पत्र प्राप्त हुआ था। इसके बाद लगातार इस मामले को आगे बढ़ाया जा रहा है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख को इस विषय पर संजीदा है। उन्होंने पहले दिसंबर को इस विषय पर हाई लेवल कमेटी की बैठक भी बुलाई है जिसमें ब्यास प्रबंधन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। व्यास प्रबंधन की इस मांग को पूरा करने के लिए विधानसभा में अध्यादेश भी लाया जाएगा यह मुख्यमंत्री खुद कह चुकेहैं। यह मामला धारा 118 से जुड़ा हुआ है ऐसे में विधानसभा में अध्यादेश लाया जाना जरूरीहै।
हमीरपुर जिला में लगातार इस मामले पर हो रहे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लोगों को उकसा रहे हैं। आम जनता प्रदर्शन नहीं कर रही है बल्कि भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं। उन्होंने इस संदर्भ में भाजपा सरकार के समय हुए पत्राचार की प्रति भी जारी की। उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा इस अस्पताल को बंद करवाने की है और पूर्व भाजपा सरकार में व्यास प्रबंधन की मांग को सिरे से खारिज कर यह साबित कर दिया गया था। लोगों को गुमराह करने का प्रयास भाजपा की ओर किया जा रहा है। इस पत्रकार वार्ता मे सुजानपुर के विधायक रणजीत राणा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमन भारती, एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा और अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा