Uttar Pradesh

यूट्यूबर एल्विश यादव ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, फोटो खिंचवाने पर विवाद

e09c80c42fda55f9d992e59ca6b3307d_563352923.jpg
4bbde07660e5eff90873642cfae9a8dd_1714183218.jpg

वाराणसी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। विगत 23 जुलाई को लखनऊ में ईडी के पूछताछ के बाद यहां आए एल्विश दर्शन-पूजन के बाद फिर विवादों में घिर गए। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने मोबाइल से बाबा के आंगन में अपने साथियों के साथ फोटो खिंचवाई। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अधिवक्ता प्रतीक सिंह ने इसकी लिखित शिकायत संयुक्त पुलिस आयुक्त से की। अधिवक्ता ने मांग किया कि बाबा के दरबार में स्थित प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल का इस्तेमाल और तस्वीर खिंचवाना गलत है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। फोटो खिंचने से मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगने की पूरी संभावना है। शिकायत पर संयुक्त पुलिस आयुक्त ने जांच के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top