कोरबा, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शिक्षक संगठनों ने शासन द्वारा घोषित अवकाश अवधि में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले के विकास खंड करतला में कार्यरत शिक्षकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 और 27 दिसंबर को पंचायतों में ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि यह ड्यूटी लगाना अव्यवहारिक है, क्योंकि शीतकालीन अवकाश में कई शिक्षक छुट्टी बिताने मुख्यालय से बाहर होने के कारण कार्य प्रभावित होंगे।
इसके अलावा, शिक्षक संगठनों ने यह भी कहा है कि ऐसे कुछ शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो स्वर्गवासी हो चुके हैं और पदोन्नति प्राप्त कर जिले के अन्य विकास खंड में पदस्थापना प्राप्त कर सेवा दे रहे हैं।
शिक्षक संगठनों ने जिला प्रशासन कोरबा से मांग की है कि शिक्षकों की ड्यूटी आयुष्मान कार्ड बनाने में लगाई गई है उसे निरस्त कर शीतकालीन अवकाश के बाद शिक्षकों की सेवा ली जाए, ताकि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से कार्य कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी