Madhya Pradesh

रतलाम:  डंपर का फोटो खींचने की बात पर दो पक्षों में विवाद, गुमटी में लगाई आग, भारी पुलिस बल तैनात

दो पक्षों में विवाद भारी पुलिस बल तैनात

रतलाम, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सोमवार की सुबह मामूली बात पर शुरु हुए विवाद ने देखते ही देखते दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न कर दिया। एक व्यक्ति द्वारा एक डंपर का फोटो खींचने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट की गई। विवाद बढ़ते ही माैके पर भीड़ जमा हाे गई। विवाद में एक शख्स के साथ चाकूबाजी की गई। दौरान फोटो खींचने वाले की गुमटी में आग लगा दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी फोर्स लेकर गांव पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

सोमवार सुबह उज्जैन के धनेसरा ग्राम निवासी लालसिंह रतलाम के ग्राम कमठाना क्षेत्र से डंपर लेकर जा रहा था। तभी बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम कमेड़ निवासी वली मोहम्मद ने उसके डंपर का फोटो खींच लिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान उनके बीच मारपीट भी हुई। विवाद की खबर फैलने पर भीड़ जमा हो गई। लालसिंह का कहना है कि उसे चाकू मारा गया है। घायल को तत्काल ही जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया। लेकिन यह खबर फैलने पर कई लोग ग्राम कमेड़ में एकत्र हो गए और वली मोहम्मद की गुमटी में आग लगा दी। इससे माहौल बिगड़ने लगा तथा दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।

इधर, जानकारी लगते ही बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात काबू करने का प्रयास किया। साथ ही, आला अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया। जानकारी लगते ही एडीशनल एसपी राकेश खाखा, एसडीओपी किशोर पटनवाला, एसपी अमित कुमार सहित कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, जिला प्रशासन से एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम ग्रामीण विवेक सोनकर, तहसीलदार पिंकी साठे भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। इलाके को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। गांव में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव के आने-जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस नजर रख रही है। बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि दो पक्षों में फोटो खींचने की बात को लेकर विवाद हुआ है। घटना की जानकारी लेकर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गांव में शांति है, स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

मामले को लेकर एडीशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। बारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। वहीं, रतलाम नगर निगम से बुलाई गई दमकल वाहन की सहायता से दुकान में की गई आगजनी पर भी काबू पा लिया गया है। एसडीओपी किशोर पटनवाला के अनुसार, आरोपी की तलाश जारी है। वहीं, हालात बिगाड़ने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top