Uttar Pradesh

आखिरकार हटाई गई विवादित बीडीओ मोनिका पाठक

फ़ोटो

बाराबंकी, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रामनगर ब्लॉक में तैनात बीडीओ मोनिका पाठक को हटा दिया गया। उनकी जगह पर पूरे डलई के बीडीओ जितेंद्र कुमार ने कार्यभार संभाला। आते ही उन्होंने आवास सहित पूरे ब्लॉक का निरीक्षण कर कर्मचारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी।

मोनिका पाठक को हटाने के लिए बीते 17 दिानों प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष राम कुमार मिश्रा के के साथ कई ग्राम प्रधान एकजुट थे। जिलाधिकारी से लेकर सीडीओ, डीडीओ और ग्राम्य विकास मंत्री को मांग पत्र सौपा था। ब्लॉक में धरना भी दिया गया मगर हालात ऐसे बने कि कुछ प्रधानों ने खेमेबंदी कर दी। इसके बाद भी अधिकतर प्रधान एक जुट रहे और अपनी पैरवी पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, एमएलसी अंगद सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा अरविन्द मौर्य आदि नेताओं तक जारी रखी। आखिर शनिवार को उनको रामनगर ब्लॉक से हटाकर जिला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया।

पूरे डलई के बीडीओ जितेंद्र कुमार को रामनगर भेजा गया। उन्होंने आकर कार्यभार ग्रहण किया। ब्लॉक के प्रधानों संजय कुमार, चंद्र मौलि मिश्र, वीरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र सिंह, राजेश अवस्थी, सभाजीत सिंह, विवेक सिंह, विमलेश, लवलेश, सुभाष आदि ने उनको गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। यह अपेक्षा जताई कि गाँवों में रुके कार्य होंगे तथा प्रधानों की समस्याएं हल होंगी।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top