Uttar Pradesh

महाकुम्भ: वाराणसी में जिला स्तर पर आपदा कंट्रोल रूम में नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाबा विश्वनाथ का अर्धनारीश्वर श्रृंगार का दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़

—नियंत्रण कक्ष 24 घंटे क्रियाशील रहेगा,परेशानी होने पर श्रद्धालु टेलीफोन नम्बर 0542-2970111 पर डायल करें

वाराणसी,10 जनवरी (Udaipur Kiran) । 13 जनवरी से जनपद प्रयागराज में प्रारम्भ होने वाले महाकुम्भ-2025 के लिए वाराणसी में भी आपदा कंट्रोल रूम में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में बने नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 घंटे कार्य होगा।

अफसरों के अनुसार महाकुंभ के अवसर पर आम श्रद्धालुओं के अलावा अतिविशिष्ट,विशिष्ट,विदेशी मेहमान प्रयागराज के साथ-साथ वाराणसी, मिर्जापुर व अयोध्या में भी आ सकते है। इसको देखते हुए प्रदेश शासन के दिशा निर्देश पर जनपद वाराणसी में भी प्रोटोकाल सेक्शन को प्रभावी ढंग से क्रियाशील बनाया गया है। श्रद्धालुओं और अतिथियों को आवश्यक सुरक्षा व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के लिए जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित आपदा कंट्रोल रूम में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं। जिसका टेलीफोन नम्बर 0542-2970111 है। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने प्रोटोकाल नियंत्रण कक्ष के लिए अपर पुलिस उपायुक्त सुशील कुमार गंगा प्रसाद, प्रोटोकाल वाराणसी- 9454404403 एवं शान्तुन सिनसिनवार, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम -9454417033 को नोडल अधिकारी नामित किया है। नियंत्रण कक्ष में 08-08 घंटों के लिए 03 पालियां संचालित करने तथा प्रोटोकाल नियंत्रण कक्ष में प्रोटोकाल कार्य से सम्बन्धित जानकार अधिकारी की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने कक्ष में प्राप्त सूचनाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा है। शिफ्टवार अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी 11 जनवरी से 28 फरवरी तक के लिये लगायी गई है। जिलाधिकारी ने शिफ्टवार ड्यूटी के लिए नामित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे नोडल अधिकारी के मागदर्शन में महाकुम्भ-2025 नियंत्रण कक्ष में डयूटी करना सुनिश्चित करेगें एवं बिना अपने प्रतिस्थानी के आये ड्यूटी से नहीं जायेगें । बिना अधोहस्ताक्षरी के अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और अपना मोबाईल भी स्वीच आफ नहीं रखेंगें।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top