-बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कही यह बात
गुरुग्राम, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एडीसी हितेश कुमार ने कहा कि गुरुग्राम जिला में स्थित सभी बैंक प्रबंधकों को समाज के आर्थिक उत्थान के लिए लक्ष्यों का निर्धारण कर अंत्योदय परिवारों, सीमांत किसानों व अनुसूचित वर्ग के परिवारों को स्वरोजगार तथा उन्नति के लिए ऋण प्रदान करने चाहिए। बैंकों का यह राष्ट्रीय कर्तव्य भी है कि वे देश के सामाजिक विकास में अपना सकारात्मक योगदान प्रदान करें।
एडीसी सोमवार को रेस्ट हाउस के सभागार में बैंक अधिकारियों की जिला स्तरीय समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक बठक को संबोधित कर रहे थे।
केनरा बैंक के एलडीएम की ओर से आयोजित की गई इस बैठक में एडीसी हितेश कुमार ने कहा कि अधिकांशत: यह देखने में आया है कि बैंकों की ऋण देयता में तो बढ़ोतरी हो रही है, किंतु जिन लोगों को वास्तव में बैंक लोन मिलना चाहिए, उनके आवेदन लंबित पड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में बैंकों के उच्च पदस्थ प्रबंधकों को पत्र लिखकर रिपोर्ट ली जानी चाहिए। प्राइवेट बैंकों को प्राथमिक क्षेत्र को लघु ऋण प्रदान करने में और अधिक उत्साह दिखाना चाहिए। बैंक अधिकारी जरूरतमंद नागरिकों को ऋण देने में बिना वजह देरी ना करें, तभी समाज का समुचित विकास संभव होगा ।इसलिए बैंक प्रबंधन अपने सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए प्राप्त हुए आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करने के लक्ष्य निर्धारित करें। इस बैठक में बताया गया कि विभिन्न बैंकों की जिला में 904 शाखाएं चल रही हैं। सितंबर 2024 तक इन बैंकों ने अपने कुल ऋण वितरण में से प्राथमिक क्षेत्र को 19.81 प्रतिशत लोन दिया है। जिसमें एक-एक बैंक की समीक्षा की गई तो उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया।
एडीसी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में किसानों को टै्क्टर, कृषि उपकरण आदि खरीदने के लिए ऋण दिए जाने चाहिए। इसी प्रकार एमएसएमई विभाग से स्वरोजगार आरंभ करने के इच्छुक युवाओं को उनके प्रोजेक्ट के अनुसार ऋण मिलने चाहिए, जिससे धरातल पर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हों। उन्होंने कहा कि अनुसूचित विîा विकास निगम की ओर से निर्धारित किए गए टारगेट को पूरा करने के लिए सभी बैंक अधिकारी एक-एक आवेदन पर गंभीरता दिखाते हुए उनको स्वीकृति प्रदान करें।
बैंकों की जिला स्तरीय बैठक में एडीसी ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय ग्रामीण व शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, डेयरी विकास, महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के तहत अधिक से अधिक आर्थिक सहायता योग्य पात्रों को प्रदान की जाए। इस अवसर पर एलडीएम अशोक कुमार, केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्र सिंह तोमर, आरबीआई के जिला अधिकारी यश भारद्वाज, नाबार्ड के क्षेत्रीय प्रमुख विनय कुमार त्रिपाठी, कृषि विशेषज्ञ नवनीत कौर, पशुपालन विभाग से डा. सुरेंद्र सिंह, वित्तीय शिक्षक पुण्यपाल, दीपक शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) हरियाणा