Jharkhand

तालाब की गहरीकरण और बांध के जिर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण, ठेकेदारों को लगाई फटकार

निरीक्षण करते डीडीसी रोबिन टोप्पो
निरीक्षण करते अधिकारी

रामगढ़, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

रामगढ़ जिले में भूमि संरक्षण विभाग के जरिये कई तालाबों का गहरीकरण और बांध का जिर्णोद्धार किया जा रहा है। मंगलवार को उपविकास युक्त रोबिन टोप्पो ने चार योजनाओं का निरीक्षण किया। चितरपुर प्रखंड की तीन योजनाओं और दुलमी प्रखंड की एक योजना का औचक निरीक्षण डीडीसी के जरिये किया गया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाई। सभी योजनाओं में कहीं भी ठेकेदारों के द्वारा योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाए गए थे।

चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा में भुखल बांध सरकारी तालाब का गहरीकरण किया जा रहा है। इसी प्रखंड के मायल गांव में धावा पोखर सरकारी तालाब का गहरीकरण और लारीकला में पांडा पोखर का गहरीकरण की योजना का कार्य जारी है। इन तीनों स्थानों पर अधिकारियों को ना तो कोई बोर्ड मिला और ना ही इनलेट का काम पूरा हो पाया था। दुलमी प्रखंड के पोटमदगा पंचायत अंतर्गत बगरई गांव में बड़का बांध का जिर्णोद्धार कार्य जारी है। यहां भी आउटलेट को और अधिक ऊंचा करने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है। डीडीसी ने बताया कि अगर प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं होगा तो ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी और देय राशि में भी कटौती की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top