Haryana

हिसार : अवैध शराब बेचने के शक में ठेकेदारों ने चाय विक्रेता को पीटा, गंभीर

पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया केस

हिसार, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । बरवाला क्षेत्र के पाबड़ा गांव में शराब ठेकेदारों

ने अवैध शराब बेचने के शक में चाय विक्रेता को पीटकर घायल कर दिया। पाबड़ा बस अड्डे

के पास चाय की दुकान चलाने वाले सुरेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में सुरेश ने शुक्रवार को बताया कि गत दोपहर जब वह खाना

लेने घर गया तो आरोपियों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की और कैश बॉक्स से 5500 रुपये

चुरा लिए। जब ​​सुरेश ने इस बारे में पूछताछ की तो पता चला कि राजबीर उर्फ ​​छोटा और

कुलदीप उर्फ ​​बागड़ी ने यह वारदात की है। इसके बाद शराब की दुकान में पार्टनर राजबीर

ने सुरेश को शराब की दुकान में खींच लिया। वहां उसे लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा।

आरोपियों ने उसके दोनों हाथ और पैरों पर वार किया। पिटाई इतनी भयानक थी कि पीड़ित ने

डर के मारे अपने कपड़ों में ही पेशाब और शौच कर दिया। आरोपियों ने उसे कमर में लात

मारकर भगा दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। घायल हुए सुरेश को पहले बरवाला के नागरिक

अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण हिसार के नागरिक अस्पताल रेफर

कर दिया गया। बरवाला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुकान में घुसने, चोरी, गंभीर चोट

पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। घायल सुरेश

का कहना है कि वह अवैध शराब नहीं बेचता है, लेकिन आरोपी राजबीर उसपर इसका झूठा आरोप

लगाता है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top