
जयपुर, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । एसीबी जैसलमेर टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए क्लेम कार्य की प्रोत्साहन राशि के बिल वेरीफाई करने एवं कंप्यूटर में अपलोड कर बिलों का भुगतान करने के एवज में एक हजार सात साै रुपये की रिश्वत लेते महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर(संविदाकर्मी) और दलाल को गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जैसलमेर टीम को पीडित ने शिकायत दी कि उसके क्लेम कार्य की प्रोत्साहन राशि के बिल वेरीफाई करने और कम्प्यूटर में अपलोड कर बिलों का भुगतान करने के एवज में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खेतोलाई की कम्प्युटर ऑपरेटर संविदाकर्मी शारदा विश्नोई एक हजार सात साै रुपये की रिश्वत की मांग रही है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी जैसलमेर के नेतृत्व में शनिवार को ट्रेप की कार्रवाई कर कपिल निवासी खेतोलाई तहसील पोकरण जैसलमेर दलाल ( शारदा का पति) परिवादिया के क्लेम कार्य की प्रोत्साहन राशि के बिल वेरीफाई करने और कम्पयूटर में अपलोड कर भुगताने करवाने के एवज में 1 हजार 700 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपियां शारदा विश्नोई को भी पकडा है।
—————
(Udaipur Kiran)
