Uttar Pradesh

मनरेगा रोजगार सेवकों समेत संविदाकर्मियों की बिना मानदेय मनेगी दीपावली  

मनरेगा रोजगार सेवकों समेत संविदाकर्मियो की बिना मानदेय होगी हैप्पी दिपावली
मनरेगा रोजगार सेवकों समेत संविदाकर्मियो की बिना मानदेय होगी हैप्पी दिपावली

– तीन महीने से नहीं दिया गया पारिश्रमिक, शासन से जारी नहीं हुआ बजट

मीरजापुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के हलिया विकास खंड में मनरेगा रोजगार सेवकों समेत संविदाकर्मियों काे बिना मानदेय दीपावली मनाना पड़ेगा। यही नहीं मनरेगा कर्मियों को तीन माह के मानदेय का अभी तक भुगतान नहीं किया गया। बताया गया शासन से बजट नहीं मिलने से यह नौबत आई है। इसको लेकर मनरेगा कर्मियों में नाराजगी व्याप्त है।

गौरतलब है कि सरकार ने राज्य कर्मियों को दीपावली के त्योहार के पूर्व ही वेतन व पेंशन देने के आदेश दिए हैं। अधिकतर विभागों के कर्मचारियों को धनतेरस की शाम तक उनके खाते में वेतन आरटीजीएस कर दिया गया। बीडीओ हलिया ने बताया 57 रोजगार सेवक व ब्लाक कार्यालय में तैनात एक अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, एक लेखाकार, कंप्यूटर आपरेटर व तकनीकी सहायक का मानदेय तीन माह से नहीं आया है। मनरेगाकर्मियों का कहना था कि शासन से प्रत्येक माह समय से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दीवाली के त्योहार पर भी बकाया मानदेय नहीं दिया जा रहा है। दशहरे पर मानदेय मिलने की उम्मीद थी, लेकिन दशहरा को कौन कहे दीवाली भी बिना पैसे के ही बीतेगी। उपायुक्त मनरेगा बब्बन राय ने बुधवार को बताया कि शासन से बजट जारी होने पर मनरेगाकर्मियों का बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top