जोधपुर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । मथुरादास माथुर अस्पताल में ठेका कंपनी की ओर से ठेके पर लगे कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। उसके चलते ठेकाकर्मियों ने आज काम का बहिष्कार करते हुए प्रशासनिक खंड के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। इससे अस्पताल में व्यवस्थाएं बिगड़ गई।
ठेका कर्मचारी महासंघ राजस्थान के अध्यक्ष तेजपाल ने बताया कि ठेका कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। कई बार एमडीएम अस्पताल प्रशासन को बताने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ तो आखिरकार धरना देना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया था जिसमें वेतन देने और कर्मचारियों को श्रम विभाग की गाइडलाइन के अनुसार एरियर देने की मांग भी की गई थी। वर्तमान में जनवरी 2023 से दिसंबर 2024 तक बकाया एरियर की राशि 16 हजार से अधिक की है। हमें बार बार वेतन पाने के लिए धरना देना पड़ रहा है। राजदीप इंटरप्राइजेज कंपनी पर हॉस्पिटल प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
गौरतलब है कि अस्पताल में ठेका कंपनी राजदीप एंटरप्राइजेज को लेकर लंबे समय से कई बार शिकायतें भी की गई है। यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों ने कई बार अस्पताल प्रशासन से इस कंपनी पर कार्रवाई की मांग भी की है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ठेका कंपनी की ओर से ना तो कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जा रहा है ना ही उनके बकाया एरियर का भुगतान किया जा रहा है जबकि वेतन के अभाव में उन्हें परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतीश