CRIME

चिकित्सक कॉलोनी में संविदा कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान

उन्नाव, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अभिषेक कमल पुत्र संतोष कुमार निवासी छिबरामऊ जिला कन्नौज के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक अभिषेक जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत कर्मचारी के रूप में कार्यरत था और उसने एक डॉक्टर के सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल रहा है, लेकिन पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। अभिषेक की शादी महज एक साल पहले हुई थी, और बीती 22 फरवरी को उसकी पत्नी अन्नू ने एक बेटी को जन्म दिया था। परिवार में यह खुशी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और अब अभिषेक की मौत से घर में मातम छा गया है। मृतक की मां संगीता और पत्नी अन्नू का रो-रोकर बुरा हाल है। अभिषेक अपने परिवार में इकलौता बेटा था और उसकी तीन बहनें हैं। कोतवाली पुलिस अभिषेक के मोबाइल फोन की जांच के साथ ही परिवार व परिचितों से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में किसी सुसाइड नोट के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित

Most Popular

To Top