Haryana

सोनीपत:132 केवीए बिजली सब-स्टेशन पर कॉन्ट्रैक्ट लेबर की करंट से मौत

5 Snp-1   सोनीपत: सांकेतिक फोटो।

सोनीपत, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा

शहर के 132 केवीए बिजली सबस्टेशन पर बिजली लाइन पर काम कर रहे एक कॉन्ट्रैक्ट लेबर

करंट की चपेट में आ गया। वह दो खंभों के बीच बिजली लाइन के तारों के संपर्क में आने

से करंट से झुलस गया। लाइन

पर काम करते समय परमिट लिया गया था। इसके बावजूद लाइन में करंट कहां से आया, इसकी अभी

जांच होनी बाकी है।

खरखौदा बिजली निगम के एसडीओ ने बताया कि इस बारे में जांच करवाई

जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि आखिर परमिट के बाद भी करंट कैसे प्रवाहित हुआ। यह भी

स्पष्ट किया जाएगा कि यह किसकी गलती थी या यह महज एक हादसा है।

मृतक

की पहचान इरफान के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह एक ठेकेदार

के तहत कॉन्ट्रैक्ट लेबर के रूप में काम कर रहा था। मृतक के परिवार से अभी तक संपर्क

नहीं हो पाया है। शनिवार को क्रेन मंगवाकर शव को नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की

प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिजली

निगम के एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी एक्सईएन साहब को दे दी

गई है। उनके द्वारा मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी कर्मी दोषी पाया जाएगा,

उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top