Uttrakhand

जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए निरंतर अभ्यास आवश्यक : आचार्य बालकृष्ण

प्रतियोगिता के दौरान प्रदर्शन करते खिलाड़ी
अभ्युदय का उद्घाटन

हरिद्वार, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पतंजलि विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव अभ्युदय के अंतर्गत आयोजित खेल और योगासन प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। योगासन प्रतियोगिता के लिए विभिन्न टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें से 5 उत्कृष्ट टीमों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया।

योग विभाग से बालकों की श्रेणी में बीएससी (द्वितीय वर्ष) तथा बालिकाओं की श्रेणी में बीए (तृतीय वर्ष), एमए (प्रथम वर्ष) और बीएससी (द्वितीय वर्ष) व बीपीईएस की टीम शामिल है। टग ऑफ वॉर, दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन सहित अन्य एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भी रोमांचक मुकाबले देखने की मिले। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर योगासन स्पोर्ट्स में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पतंजलि संस्थान को गौरवान्वित किया। उन्होंने कहा हाल ही में राष्ट्रीय खेलों में पतंजलि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए 2 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य मिले। इन पदकों के साथ ही उत्तराखंड राज्य पदकों के मामले में राष्ट्रीय स्तर सातवें स्थान पर पहुँच गया है।

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए निरंतर अभ्यासऔर चेतन्यता का भाव आवश्यक है। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त प्रसिद्ध बांसुरीवादक डॉ. मुस्तफा हुसैन ने योग और ध्यान में संगीत के महत्व को बताया। इस अवसर पर उन्होंने बांसुरीवादन रामायण की कुछ चौपाइयां प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ की अंशुल, पारुल, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. मयंक कुमार अग्रवाल, दूरस्थ शिक्षा निदेशक डॉ. सत्येंद्र अग्रवाल, कुलसचिव आलोक कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके सिंह, स्वामी आर्षदेव, डॉ. भागीरथी व डॉ. आरती पाल समेत पविवि के समस्त प्रसाशनिक अधिकारी, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top