बेतिया, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण मे कैंसर के मरीजों की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है, जिनमे ब्रेस्ट,सर्वाइकल,ओरल तथा गर्भास्य कैंसर से पीड़ित मरीजों का स्क्रीनिंग कर इलाज किया जाता है।
गुरुवार को विभाग की डॉक्टर सोनाली प्रिया ने बताया कि सितम्बर महीने मे अब तक बारह विभिन्न तरह के सस्पेक्टेड मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया,जिनमे छ मरीजों की बायोप्सीस की गई है।जबकि ओरल के दो ब्रेस्ट के एक, सर्वाइकल के दो तथा अन्य एक मरीजों की स्क्रीनिंग की गई।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद चार मरीज कैंसर से पीड़ित पाए गए है,जिनका इलाज एनमसीएच मे चल रहा है।जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनमे ओरल,सर्वाइकल,ब्रेस्ट तथा अन्य के एक एक मरीज शामिल है।यह बीमारी लापरवाही तथा लोकलाज के कारण बढ़ती है।जागरूकता ही इस बीमारी का इलाज संभव हो सकेगा।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक