Uttar Pradesh

वाराणसी भाजपा जिला व महानगर अध्यक्ष पद की लालसा,नामांकन में उमड़े दावेदार

वाराणसी भाजपा जिला व महानगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन: फोटो बच्चा गुप्ता
वाराणसी भाजपा जिला व महानगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन: फोटो बच्चा गुप्ता

—नामांकन प्रक्रिया हुई संपन्न,अध्यक्ष पद के लिए 90 व महानगर अध्यक्ष के लिए 78 कार्यकर्ताओं ने किया नामांकन,प्रदेश परिषद के लिए भी नामांकन

वाराणसी,09 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के लिए गुरूवार को हुए नामांकन में पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता से लेकर पूर्व और वर्तमान पदाधि​कारी भी उमड़ पड़े। दोनों पदों का क्रेज दिग्गज नेताओं में भी दिखा। दोपहर बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कार्यकर्ताओं को लेकर दावेदार पार्टी कार्यालय पहुंच गए। भारी गहमागहमी के बीच नामांकन प्रक्रिया के दौरान कार्यालय के बाहर उत्सव का माहौल नज़र आया।

जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया स्थल रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को बनाया गया था। वहीं, महानगर का नामांकन स्थल सिगरा गुलाब बाग स्थित महानगर कार्यालय को बनाया गया था। मध्याह्न 12 बजे से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। कन्नौज के पूर्व सांसद एवं काशी क्षेत्र के पर्यवेक्षक सुब्रत पाठक के मार्गदर्शन में जिले व महानगर के चुनाव अधिकारियों ने नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ की। जिले के चुनाव अधिकारी अशोक कटारिया ने मध्याह्न 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किया। इसमें निवर्तमान जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं एमएलसी धर्मेंद राय ने सहयोग किया। जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 90 नामांकन पत्र दाखिल हुए। इसी तरह महानगर अध्यक्ष पद के लिए गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय पर चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम खंडेलवाल के समक्ष कुल 78 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महानगर के सह चुनाव अधिकारी जे.पी.सिंह एवं निर्मला पटेल ने सहयोग किया।

जिलाध्यक्ष के लिए इनकी दावेदारी

वाराणसी भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों में सुरेश सिंह,प्रवीण सिंह गौतम,संजय सोनकर,अरविंद पटेल,वीरू सिंह,अखंड प्रताप सिंह,पवन सिंह,दिनेश मौर्या,अपराजिता सोनकर,सुनीता सिंह सहित कुल 90 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।

इसी तरह महानगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों में अशोक चौरसिया,नवरतन राठी,नवीन कपूर,जगदीश त्रिपाठी,अशोक पटेल,अभिषेक मिश्रा,वैभव कपूर,राकेश शर्मा,अमित राय, राजेश त्रिवेदी,आत्माविशेश्वर,हरि केशरी सहित कुल 78 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही प्रदेश परिषद पद के लिए वाराणसी महानगर से अजय सिंह,चंद्र विजय सिंह,प्रमोद यादव,नंदलाल चौहान,किशोर कुमार पाण्डेय तथा वाराणसी जिले से प्रदेश परिषद के लिए तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top