Haryana

किसी भी व्यक्ति, समाज व देश के विकास में नशे का सेवन बहुत बड़ा अवरोधक : डॉ. एलआर बिश्नोई

स्वयंसेवकों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि डॉ. एलआर बिश्नोई।

हकृवि में राष्ट्रीय एकता शिविर का समापन समारोह आयोजित

हिसार, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । मेघालय के सेवानिवृत डीजीपी डॉ. एलआर बिश्नोई ने

कहा है कि युवाओं को नशे की लत से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद और अन्य गतिविधियों पर ध्यान

लगाना चाहिए। इससे विद्यार्थियों का शारिरिक व मानसिक विकास होगा और वे अपने निर्धारित

लक्ष्य की प्राप्ति कर सकेंगे। किसी भी व्यक्ति, समाज व देश के विकास में नशे का सेवन

बहुत बड़ा अवरोधक है। इस समस्या को जड़ से समाप्त करना बहुत जरूरी है। डॉ.एलआर बिश्नोई हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा

आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्वयंसेवकों

को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने की जबकि

विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना नई दिल्ली के क्षेत्रीय निदेशक श्रवण राम रहे।

डॉ.एलआर बिश्नोई ने कहा कि मोबाइल फोन व इंटरनेट से साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहें

हैं। इसलिए मोबाइल फोन और इंटरनेट पर अधिक समय ना बिताएं बल्कि अपने कैरियर पर ध्यान

दें। नशा कोरोना महामारी से भी खतरनाक है। यह पंजाब और हरियाणा में बिजली की गति से

फैल रहा है। युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन, गलत संगत और नकारात्मक विचारों से बचना

होगा। ज्ञान की खोज सबसे बड़ी शक्ति है। रवींद्रनाथ टैगोर का उदाहरण देते हुए उन्होंने

बताया कि ज्ञान हवा में फैला हुआ है उसे प्राप्त करने के लिए जिज्ञासा और उत्सुकता

जरूरी है, तभी आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीआर कम्बोज

ने कहा कि हमारी संस्कृति, जीवन मूल्यों, विविधता और संस्कारों का प्रचार-प्रसार जन-जन

तक पहुंचना चाहिए। समाज से समस्याओं और कुरीतियों को समाप्त करने के लिए हमें एकजुट

होकर कार्य करना होगा। इस दिशा में हमारे स्वयंसेवक लोगों को जागरूक करने में अह्म

भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकता शिविर के दौरान स्वयंसेवकों

ने लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशीले पदार्थो का सेवन न करने के साथ-साथ

राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के बारे में जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने सभी का स्वागत करते हुए एनएसएस शिविर

के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

स्वयंसेवकों ने चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से वर्तमान समस्याओं को दर्शाया

देश के विभिन्न 13 राज्यों से आए 200 स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम

में अपनी पारंपरिक वेशभूषा और संस्कृति का प्रदर्शन करके दर्शकों का मन मोह लिया। कृषि

महाविद्यालय परिसर में स्वयंसेवकों ने पोस्टर मेंकिंग प्रदर्शनी में अपनी कलाकृतियों

के माध्यम से वर्तमान समस्याओं का बड़े सहज अंदाजा में सटीक चित्रण किया। इनमें युवाओं

को मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान के लिए प्रेरित करने,

विकसित भारत में युवाओं की भूमिका जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top