WORLD

चीन से आयातित इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर शुल्क में छूट, उपभोक्ताओं को राहत

वॉशिंगटन, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अमेरिका में उपभोक्ताओं और तकनीकी कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए ट्रंप प्रशासन ने चीन से आयातित स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को प्रस्तावित शुल्क से बाहर रखने का निर्णय लिया है। इस फैसले से Apple, Samsung जैसी वैश्विक तकनीकी कंपनियों को बड़ा लाभ मिलने की संभावना है।

ट्रंप प्रशासन द्वारा घोषित 125 प्रतिशत शुल्क और वैश्विक 10 प्रतिशत आधार शुल्क के दायरे से इन उत्पादों को बाहर रखा गया है। यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन द्वारा शुक्रवार देर रात जारी दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया कि किन वस्तुओं को इन शुल्कों से छूट दी गई है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस निर्णय का सबसे अधिक लाभ उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र को होगा। जिन उत्पादों को छूट दी गई है, उनमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, प्रोसेसर, मेमोरी चिप्स और हार्ड ड्राइव्स शामिल हैं। ये सभी उत्पाद अमेरिका में बड़े पैमाने पर नहीं बनाए जाते और इनकी घरेलू उत्पादन व्यवस्था स्थापित करना समय और निवेश की मांग करता है।

यह कदम न केवल आर्थिक रणनीति का हिस्सा है, बल्कि इसका उद्देश्य महंगाई को नियंत्रित करना और आपूर्ति श्रृंखला में रुकावटों को कम करना भी है। प्रशासन का यह भी मानना है कि इससे व्यापार जगत और आम मतदाताओं दोनों में भरोसा बढ़ेगा।

यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव अपने चरम पर है। ऐसे में अगर शुल्क की यह छूट जारी रहती है, तो अमेरिकी बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमतों में स्थिरता बनी रह सकती है, जिससे उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top