झज्जर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार काे जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) अशोक शर्मा ने की। इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत रहने और किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर उपभोक्ता फोरम का सहयोग लेने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान डीएफएससी अशोक शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को खरीदारी करते समय सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि कोई भी वस्तु या सेवा लेते समय संबंधित फर्म या दुकान से बिल अवश्य लें। उपभोक्ता खरीदारी में गुणवत्ता और विश्वसनीयता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने पेट्रोल और डीजल भरवाते समय सतर्कता बरतने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ईंधन की मात्रा की जांच मीटर पर करें और नोजल की भी भली-भांति जांच करें। उन्होंने सलाह दी कि हर वस्तु खरीदते समय उसके वजन, रेट और एक्सपायरी तिथि की जांच अवश्य करें। ऑनलाइन खरीदारी के संबंध में उन्होंने विशेष सावधानी बरतने का सुझाव देते हुए कहा कि किसी भी उत्पाद को खरीदने से पहले कंपनी के नियम और शर्तों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। कार्यक्रम में मंच संचालन अधीक्षक रामचंद्र ने किया। इस अवसर पर निरीक्षक सुमित हुड्डा, अजय राठी, रंजन, शमशेर, उपनिरीक्षक महावीर और बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज