BUSINESS

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे को एमएनआरई का अतिरिक्त प्रभार

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे को मंगलवार को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। खरे को नियमित नियुक्ति या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक तत्काल प्रभाव से एमएनआरई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सरकार की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तत्काल प्रभाव से इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। निधि खरे नियमित पदधारी की नियुक्ति या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, इस पद पर कार्यरत रहेंगी।

आधिकारिक आदेश के मुताबिक भारत सरकार ने 1992 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी निधि खरे को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है। खरे को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत उपभोक्ता मामले विभाग में सचिव के रूप में उनकी वर्तमान क्षमता में यह अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

उल्‍लेखनीय है कि मणिपुर सरकार के अनुरोध पर प्रशांत कुमार सिंह को उनके मूल कैडर में वापस भेजे जाने के बाद यह पद रिक्त हो गया था। वहीं, सिंह को मणिपुर का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है, जहां मई, 2023 में कुकी और मैतेई समूहों के बीच पहली बार झड़प के बाद से जातीय हिंसा हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top